मांडर में जब्त 13,400 बोतल कफ सिरप, उसी कंपनी की है, जिसके खिलाफ CID व हटिया पुलिस नहीं करती कार्रवाई
Ranchi: खबर है कि रांची की मांडर पुलिस ने रांची-कुड़ू रोड पर एक ट्रक से 13,400 बोतल कफ सिरप जब्त किया है. जब्त कफ सिरप का नाम फेंसाडाइल (PHENSEDYL-100 ML) है. इस कफ सिरप को हिमाचल प्रदेश की कंपनी Abbott Healthcare PVT. LTD बनाती है. रांची के तुपुदाना क्षेत्र में स्थित saili Traders इस कफ सिरप का सप्लायर है. मांडर पुलिस ने वसीम निजाम शेख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रांची पुलिस ने यह कार्रवाई यूपी क्राईम ब्रांच की सूचना पर की है.




















































