Search

पलामू जिले में ई-लॉटरी से 70 शराब दुकानों की बंदोबस्ती

उत्पाद अधीक्षक

Medininagar : पलामू जिले में 70 शराब दुकानों की बंदोबस्ती ई लॉटरी के माध्यम से की गई. इनमें सात देसी शराब दुकानें, जबकि 63 कंपोजिट दुकानें हैं. ज्ञात हो कि जिले में पहले कुल 79 शराब दुकानें संचालित थीं. दुकानों की बंदोबस्ती के लिए ई-लॉटरी की प्रक्रिया आठ अगस्त से शुरू हुई थी, जो 20 अगस्त तक चली. इसके लिए कुल 477 आवेदन आए थे. आवेदन कर्ताओं में पलामू जिले के अलावा राज्य के अलग-अलग क्षेत्र के साथ हा छत्तीसगढ़, बिहार व मध्य प्रदेश के लोग भी शामिल थे.

हरिहरगंज की दो दुकानों से सर्वाधिक राजस्व की होगी प्राप्ति

इस बाबत जानकारी देते हुए पलामू के उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने बताया कि शराब की बिक्री से जिले को अगले 7 महीने में (वित्तीय वर्ष 2025–26) में 112 करोड़ 30 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होगा. विभाग को हरिहरगंज की दो दुकानों से सर्वाधिक 23 करोड़ 15 लाख रुपये की आय होगी. आनंद कुमार माथुर को मिली दुकान से 11.47 करोड़ वही मनसा देवी नामक महिला को मिली दुकान से 12.49 करोड रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी. इसके साथ ही जिला मुख्यालय स्थित के छह मुहान स्थित शराब दुकान अंकित कुमार तिवारी को 6.22 करोड़ में निर्गत किया गया है. 

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सबसे पहले स्थान पाने वाले व्यक्ति को पहला मौका दिया जाएगा. यदि संबंधित व्यक्ति दस्तावेज या पैसा देने में सफल होते हैं तो दूसरे नंबर को मौका मिलेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp