Ranchi: झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में हुई परीक्षा में आठ अधिकारियों में से सात ने सफलता हासिल की है, जबकि एक डीएसपी फेल हो गए. ये अधिकारी बैकलॉग परीक्षा के माध्यम से सीधे नियुक्त हुए थे और झारखंड प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा संचालित बुनियादी प्रशिक्षण के पहले सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा में शामिल हुए थे. यह परीक्षा 13 मई 2025 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में सात अधिकारियों ने सफलता प्राप्त की है, जिनमें चार डीएसपी और तीन कारा अधीक्षक शामिल हैं.
पास होने वाले डीएसपी हैं
अमित कुमार
मृत्युंजय राम
लखन बरनवाल
बिरजू कुमार मेहता
कारा अधीक्षक पद पर पास होने वाले अधिकारी हैं
गोपाल चंद्र महतो
कौशिक कुमार
नील प्रवीण कुल्लू
परमेश्वर भगत
फेल हुए डीएसपी
डीएसपी बिरजू कुमार मेहता सुपरविजन विषय में फेल हो गए
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment