Search

आद्रा मंडल में विकास कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, भुवनेश्वर–धनबाद स्पेशल की अवधि बढ़ी

Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य किए जाने के कारण रेलवे ने रोलिंग ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है. इसी वजह से रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन, मार्ग परिवर्तन और समय में बदलाव किया गया है.

 

ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ

. 13503/13504 बर्द्धमान–हटिया–बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस- 1 से 6 दिसंबर 2025 तक इन ट्रेनों का गोमो स्टेशन पर आंशिक समापन और आंशिक प्रारम्भ होगा. इस दौरान गोमो–हटिया–गोमो के बीच इन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा.

 

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

. 18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस 03 दिसंबर 2025 को यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग चांडिल–पुरुलिया–कोटशिला–मूरी की बजाय चांडिल–गुंडा बिहार–मूरी होकर चलेगी.

 

ट्रेनों के समय में बदलाव

. 18035 खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस- 07 दिसंबर 2025 को यह ट्रेन अपने तय समय से 2 घंटे विलंब से खड़गपुर से प्रस्थान करेगी.

 

साथ ही भुवनेश्वर–धनबाद स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ी:

. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल मंत्रालय ने 02832/02831 भुवनेश्वर–धनबाद–भुवनेश्वर स्पेशल (वाया–रांची) की संचालन अवधि बढ़ा दी है.

02832 भुवनेश्वर–धनबाद स्पेशल

01 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से चलेगी.

 

02831 धनबाद–भुवनेश्वर स्पेशल

02 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन धनबाद से प्रस्थान करेगी. इन ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp