Bokaro: रेलवे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर समय-समय पर मरम्मती और रखरखाव का कार्य करती है. ताकि रेल यात्रा सुगम और सुरक्षित हो. जिससे किसी अनहोनी को टाला जा सके. इसी के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 19 से 25 जनवरी तक आवश्यक मरम्मत औरक रखरखाव कार्य होगा.
जिसके चलते इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ ट्रेनों को रद्द किया जाएगा और कुछ ट्रेनों को पहले से निर्धारित गंतव्य से पहले ही समाप्त किया जाएगा. इसके अलावा कुछ ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. रेला मुसाफिर यात्रा करने से पहले संबंधित ट्रेन की अपडेट जानकारी अवश्य जान लें.
आद्रा रेल मंडल ने मरम्मती कार्य से पहले सूचना जारी किया है. इसके अनुसार 68077/68078 आद्रा–भागा–आद्रा मेमू ट्रेन 25 जनवरी को रद्द रहेगी. जबकि 19 जनवरी को 18019/18020 झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ
कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित गंतव्य से पहले ही समाप्त होगी और वहीं से यात्रा प्रारंभ करेगी.
• रेलवे के अनुसार 22 जनवरी को 18019/18020 झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी में ही समाप्त और प्रारंभ होगी. वहीं 22 जनवरी गुरुवार के दिन बोकारो स्टील सिटी से धनबाद के बीच ट्रेन का परिचालन नहीं होगा.
• इस तरह 13503/13504 बर्धमान–हटिया–बर्धमान मेमू एक्सप्रेस 19, 22 और 24 जनवरी को गोमो में ही समाप्त और वहीं से प्रारंभ होगी. साथ ही गोमो से हटिया के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी.
• ट्रेन नंबर 68090/68089 आद्रा–मिदनापुर–आद्रा मेमू ट्रेन 23 और 25 जनवरी को गडबेता से ही यात्रा प्रारंभ करेगी और वहीं पर समाप्त होगी.जिसके कारण गरबेट्टा–मिदनापुर खंड में ट्रेन सेवा बाधित रहेगी.
• 20 जनवरी को ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर–आसनसोल–बाराभूम मेमू आद्रा में ही समाप्त और प्रारंभ होगी. इससे आद्रा–आसनसोल खंड में इसका परिचालन नहीं होगा.
रेलवे की यात्रियों से अपील
ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस 20, 21 और 24 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग से नहीं चलेगी. इस तिथि को ट्रेन परिवर्तित रूट से चलेगी. इन तिथियों को ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस निर्धारित रूट चांडिल–पुरुलिया–कोटशिला–मुरी की जगह चांडिल–गुंडा बिहार–मुरी मार्ग से चलेगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है यात्री यात्रा करने से पहले संबंधित ट्रेन की अपडेट जानकारी अवश्य जान लें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment