Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 से 16 नवंबर तक कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है. इस अवधि के दौरान कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों को निर्धारित दूरी से पहले ही रोका जाएगा इसके अलावा, कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है
टाटा–आसनसोल–बोकारो मेमू अब आद्रा तक ही चलेगी.11 नवंबर को चलने वाली यह ट्रेन(68056/68060) आद्रा से ही शुरू होकर वहीं खत्म होगी.आद्रा से आसनसोल के बीच की ट्रेन सेवा रद्द रहेगी.रेलवे ने बताया है कि कोचिंग ट्रेनों की ज्यादा आवाजाही के कारण कई मेमू ट्रेनें कुछ समय के लिए रद्द की गई हैं.
आद्रा–बराभूम–आसनसोल,आद्रा–भोजुदीह, आद्रा–वाया–आद्रा और आसनसोल–आद्रा रूट की कई मेमू सेवाएं बंद रहेंगी.इसके अलावा आसनसोल, पुरुलिया, भोजुदीह और धनबाद रूट की कुछ ट्रेनें भी प्रभावित होंगी.
कुछ ट्रेनों को अब पूरी दूरी तक नहीं चलाया जाएगा. झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम एक्सप्रेस अब सिर्फ बोकारो स्टील सिटी तक जाएगी.शालीमार–भोजुदीह एक्सप्रेस अब आद्रा तक ही चलेगी.आसनसोल–पुरुलिया मेमू अब आद्रा तक और बर्दवान–हटिया मेमू एक्सप्रेस अब गोमोह तक ही चलेगी.
दो एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.16 नवंबर को बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस बक्सर से एक घंटे देर से चलेगी.उसी दिन खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस खड़गपुर से तीन घंटे देर से रवाना होगी.रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ट्रेन की ताजा जानकारी जरूर देखें, ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment