Search

गुमला में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

Gumla : गुमला पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के लाल डिपा में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में तीन महिलाओं सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से कंडोम, नशीली दवाएं और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में महिला थानेदार अंकिता कुमारी साहू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को एक घर पर छापेमारी की.

 

छापेमारी के दौरान एक महिला को कमरे के बाहर पाया गया, जबकि घर की तलाशी लेने पर एक 34 वर्षीय पुरुष और दो महिलाएं 28 और 40 वर्षीय आपत्तिजनक स्थिति में मिले. हालांकि, इस दौरान एक अन्य पुरुष मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस को घटनास्थल से कंडोम के पैकेट, शक्तिवर्धक कैप्सूल, हंटर बीयर की खाली बोतलें और आरएस शराब की बोतलें मिलीं. इसके अतिरिक्त, 12,950 रुपये नकद भी जब्त किए गए.

 

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार किए गए लोगों ने बताया कि यह रैकेट करीब एक महीने से संचालित हो रहा था. इसमें महिलाओं को पैसे देकर देह व्यापार करवाया जाता था. 

 

मुख्य आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एक अन्य महिला के साथ मिलकर लड़कियों को बुलाता था और युवकों से पैसे लेकर देह व्यापार करवाता था. पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 272/292 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. फरार आरोपी की तलाश जारी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp