Search

एसजीएफआई : क्वार्टर फाइनल कर्नाटक से हारकर झारखंड कबड्डी टीम बाहर

Ranchi : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वावधान में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स में झारखंड कबड्डी अंडर-19 बालक की टीम क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक से 18 - 44 से हारकर बाहर हो गई. पहली बार झारखंड टीम के बालक वर्ग अंडर-19 वर्ग में क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था और अपने वर्ग में वर्ग 47 अंक प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं तायक्वोंडो बालक 51 किग्रा वर्ग में सुदेश बेदिया ने कांस्य पदक जीता. झारखंड खेल प्रेमियों , शिक्षा और खेल विभाग के अधिकारियों ने अधिकारी को खुशी जाहिर करते हुए टीम को बधाई दी. इसे भी पढ़ें – आवासीय">https://lagatar.in/residential-sports-training-center-players-benefited-from-the-training-plan-class/">आवासीय

क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र : ट्रेनिंग प्लान क्लास से खिलाड़ी हुए लाभान्वित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp