की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
शो को लेकर शान है काफी एक्साइटेड
शान ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो मीका के स्वयंवर को लेकर काफी घबराए हुए हैं. क्योंकि यह सिर्फ एक शो नहीं बल्कि दो लोगों के जीवन का मामला है. हालांकि वो शो को होस्ट करने के लिए काफी यह सिर्फ एक शो नहीं बल्कि दो लोगों के जीवन का मामला है. शान ने इंटरव्यू में रिश्तों के बारे में अपनी समझ और एक सफल शादी के पीछे के मंत्र को भी साझा किया. इसे भी पढ़े : The">https://lagatar.in/wikipedia-calls-the-kashmir-files-fictional-and-wrong-furious-director-vivek-agnihotri/">TheKashmir Files को Wikipedia ने बताया ‘काल्पनिक’ और ‘गलत’, भड़के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री
मीका के काफी करीबी दोस्त हैं शान
रिपोर्ट के अनुसार, शान ने कहा कि मैंने पहले भी डांसिंग, होस्टिंग और अन्य चीजें की हैं. लेकिन अब मैं जो करने जा रहा हूं यह उन सब से बहुत अलग है. मुझे आश्चर्य होता कि मुझे स्वयंवर शो की मेजबानी के लिए क्यों चुना गया है. लेकिन जब मुझे पता चला कि मेरे भाई मीका को दुल्हन मिल रही है, तो मुझे लगा कि मैं उसकी मदद करने में भला कैसे पीछे रहूं. मैं उन्हें दूसरों से बेहतर जानता हूं. मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है. उनके साथ फिल्में और रियलिटी शो किये हैं.मीका के स्वयंवर को लेकर लोगों में बज
बता दें कि स्वयंवर-मीका दी वोहटी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. लोग शो को लेकर काफी एक्साइटेड है. सभी देखना चाहते हैं कि आखिर मीका को कैसी लड़की पसंद आती है. मालूम हो कि मीका सिंह से पहले रतन राजपूत, मल्लिका शेरावत और राखी सावंत ने टीवी पर स्वयंवर रचा चुकी हैं. इसे भी पढ़े : एलन">https://lagatar.in/gadkaris-offer-to-elon-musk-said-teslas-advantage-in-manufacturing-electric-vehicles-in-india/">एलनमस्क को गडकरी का ऑफर, कहा- भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चर करने में टेस्ला का फायदा [wpse_comments_template]

Leave a Comment