Search

SNMMCH में धूमधाम से मनाई गई शहीद निर्मल महतो की जयंती, केक काटकर दी गई श्रद्धांजलि

Dhanbad : धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) परिसर में गुरुवार को झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता एवं शहीद निर्मल महतो की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई .

 

इस अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और केक काटकर उन्हें नमन किया गया.कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे .विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने केक काटकर उपस्थित कार्यकर्ताओं को केक खिलाया और शहीद निर्मल महतो के आदर्शों को स्मरण किया.

 

झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि शहीद निर्मल महतो झारखंड के महान सपूत थे .झारखंड आंदोलन में उनकी भूमिका ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रही है. अलग झारखंड राज्य की स्थापना में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. 

 

इस मौके पर पार्टी नेता मनु आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड निरंतर विकास की ओर अग्रसर है .शहीद निर्मल महतो की विचारधारा और संघर्ष से प्रेरणा लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं.

 

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शहीद निर्मल महतो के संघर्ष, बलिदान और झारखंड राज्य निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए युवाओं से उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की.इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp