पूजा सिंघल प्रकरण : दूसरे दिन भी पति अभिषेक झा से पूछताछ जारी
बुलडोजर के आगे बैठ गये थे लोग
वहीं शाहीन बाग का ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई है. लोगों के हंगामे के बीच बुलडोजर लौट गया और कोई अतिक्रमण नहीं हो पाया. इससे पहले अतिक्रमण हटाने के लिए लाये गये बुलडोजर के आगे शाहीन बाग के लोग आ गये और MCD के साथ ही बीजेपी विरोधी नारे भी लगाने लगे. अतिक्रमण का विरोध करने बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थी. लोगों के साथ स्थानीय नेता भी धरना दे रहे थे. हालांकि बाद धरना दे रहे लोगों को प्रशासन ने हटाया और कुछ को हिरासत में ले लिया. शाहीन बाग में बिगड़ते हालात को देखेत हुए पुलिस की मदद के लिए सौ CRPF जवान तैनात किए गए थे. साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबल भी तैनात किया गया था. शाहीनबाग में मौजूद पुलिस के पास आंसू गैस के गोले भी मौजूद थे. इस दौरान AAP विधायक अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यहां मस्जिद के सामने एक शौचालय था, जिसे अपने से पैसों से मैंने हटवाया. इससे आगे विधानसभा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि MCD की टीम उन्हें बताए विधानसभा में जहां भी अतिक्रमण है, उसे वे हटवा देंगे. अमानतुल्लाह खान ने कहा कि यहां सिर्फ माहौल खराब किया जा रहा है और इसका राजनीतिकरण हो रहा है. इसे भी पढ़ें -एलन">https://lagatar.in/elon-musk-is-haunted-by-the-fear-of-dying-told-by-tweeting-who-will-be-responsible-for-his-death-in-suspicious-circumstances/">एलनमस्क को सता रहा मरने का डर! ट्वीट कर बताया, उनके संदिग्ध हालातों में मौत के लिए कौन होगा जिम्मेदार [wpse_comments_template]

Leave a Comment