Search

यूक्रेन में फंसा शाहरुख, लगा रहा वतन वापसी का गुहार

Koderma : रूस और यूक्रेन में युद्ध छिड़ गयी है. जहां कई भारतीयों के फंसे होने की खबर मिल रही है. पढ़ाई करने गये छात्र वापसी की गुहार लगा रहा है. झारखंड सरकार ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-administration-has-taken-steps-for-the-return-of-citizens-trapped-in-ukraine/">धनबाद

: यूक्रेन मे फंसे नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिये प्रशासन ने बढ़ाया कदम

शाहरूख अंसारी यूक्रेन में M.B.B.S की पढ़ाई  कर रहे है

झारखंड के कोडरमा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले शाहरूख अंसारी यूक्रेन में फंस गये है. शाहरूख यूक्रेन में M.B.B.S की पढ़ाई कर रहे है. शाहरुख ने पीएम मोदी और सीएम हेमंत सोरेन से वतन वापसी की गुहार लगायी है. शाहरुख यूक्रेन की राजधानी कीव में रहता है. बता दें कि पिछले दो दिनों से कीव में लगातार गोलीबारी और विस्फोट हो रहे है. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-now-the-fir-of-helmet-theft-also-started-in-the-police-station-in-the-city-the-first-case-came-to-the-fore/">जमशेदपुर

: शहर में अब हेलमेट चोरी की भी थाने में होने लगी एफआइआर, पहला केस आया सामने

शाहरुख के परिजन लगातार कॉल कर रहे है

शाहरुख के भाई समीर ने लगातार डॉट इन के माध्यम से सरकार से गुहार लगायी है कि उसे वापस लाया जाये. समीर ने कहा कि भाई से लगातार बात हो रही है. वो वहां काफी डरा हुआ है. मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि हमारे देश के जितने भी बच्चे यूक्रेन या रुस में फंसे हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द वापस लाया जाये. इसे भी पढ़ें - विधानसभा">https://lagatar.in/assembly-elections-2022-political-parties-shedding-money-like-water-rs-1018-crore-recovered-from-states/">विधानसभा

चुनाव 2022 :राजनीतिक दल पानी की तरह बहा रहे पैसे,  राज्यों से 1018 करोड़ रुपए के कैश, ड्रग्स व शराब बरामद

शाहरुख ने वीडियो जारी कर लगायी वापसी की गुहार 

वहीं शाहरुख ने भी एक वीडियो जारी कर वतन वापसी की गुहार लगायी है. शाहरुख ने कहा कि वो यूक्रेन की राजधानी कीव में रहता है. फिलहाल वो जिस जगह पर है वहां कुछ हुआ नहीं है. पर मुझे काफी डर लग रही है. हर तरफ युद्ध का माहौल है. इसे भी पढ़ें - LIC">https://lagatar.in/cabinet-meeting-on-lics-ipo-today-fdi-policy-will-be-considered/">LIC

के IPO पर आज मंत्रिमंडल की बैठक, FDI पॉलिसी पर होगा विचार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp