Search

शर्मनाक : रामगढ़ में ससुर ने बहू को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने भेजा जेल

Ramgarh : रामगढ़ के भदानीनगर ओपी क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है. यहां एक पिता ने अपने बेटे की गैर मौजूदगी में अपनी बहू को ही अपनी हवस का शिकार बनाया है. मिली जानकारी के अनुसार महुआ टोला निवासी निजाम अंसारी (52) वर्ष के दोनों बेटे रोजाना की तरह बुधवार की सुबह काम करने स्थानीय फैक्ट्री में गए हुए थे. जबकि निजाम अंसारी खुद उसी फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट करके घर लौटा था. इस दौरान बुधवार की दोपहर बड़े बेटे की पत्नी को अकेले पाकर निजाम ने उनके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया. वहीं पति के लौटने पर पीड़िता ने आपबीती बताई, जिसके बाद पति के साथ पत्नी भदानीनगर ओपी पहुंची और पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने मामले में कांड संख्या 124/ 24 के तहत प्राथमिक दर्ज कर आरोपी को बुधवार की रात फैक्ट्री से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच और मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान दर्ज करने के लिए ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी का हाल में ही निधन हुआ है. इसे भी पढ़ें : अमन">https://lagatar.in/aman-sahus-shooter-rahul-dubey-got-bail-in-a-month-ranchi-police-had-arrested-him/">अमन

साहू के शूटर राहुल दुबे को एक महीने में मिल गयी बेल, रांची पुलिस ने किया था अरेस्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp