Search

JNU की पहली महिला वाइस चांसलर बनीं शांतिश्री धूलिपुडी पंडित, पांच साल को होगा कार्यकाल

Delhi :  जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) में नये वाइस चासंलर की नियुक्ति की गयी है. प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को JNU का नया वीसी बनाया गया है. शांतिश्री JNU की पहली महिला कुलपति (वीसी) होंगी. फिलहाल प्रोफेसर जगदीश कुमार जेएनयू के वाइस चांसलर थे. जिन्हें दो दिन पहले UGC का चेयरमैन बनाया गया है.

जगदीश कुमार की जगह लेंगी प्रोफेसर शांतिश्री

वहीं जेएनयू के कुलपति प्रो एम जगदीश कुमार आज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नये चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे. प्रोफेसर शांतिश्री, जगदीश कुमार की जगह लेंगी.  जारी नोटिस के मुताबिक, शांतिश्री धूलिपुडी का कार्यकाल पांच साल का होगा. जिस दिन से शांतिश्री ऑफिस ज्वाइन करेंगी.  उस दिन से उनका कार्यकाल शुरू होगा.

पुणे विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रही हैं शांतिश्री धूलिपुडी पंडित

यह पहली बार है जब देश के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की कमान किसी महिला वाइस चांसलर के पास होगी. अभी तक JNU में 12 कुलपति पुरुष ही रहे हैं. प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में राजनीति एवं लोक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर रही हैं. शांतिश्री ने JNU से फिलॉसफी में मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री ली है. उन्होंने 1988 में गोवा यूनिवर्सिटी से टीचिंग करियर की शुरुआत की थी. उनके पास व्यापक अनुभव है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/there-were-12-major-incidents-of-violent-clashes-between-two-groups-in-last-3-years-in-jharkhand/">झारखंड

में बीते 3 साल में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की 12 बड़ी घटनाएं हुईं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp