ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 19 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 11 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, नेस्ले, लारसन और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, मारुति और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : बिरसानगर:">https://lagatar.in/birsanagar-criminal-munna-tiwari-strangled-to-death-on-beach-road-near-fish-market/">बिरसानगर:मछली मार्केट के पास बीच सड़क पर अपराधी मुन्ना तिवारी की गला रेत कर हत्या
बीएसई के इन शेयरों में सबसे अधिक उछाल
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 2.54 फीसदी का उछाल नजर आ रहा है. इसके अलावा बजाज ऑटो के शेयरों में 1.92 फीसदी, नेस्ले में 1.47 फीसदी, लारसन में 1.27 फीसदी और एशियन पेंट्स में 1.38 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.एचडीएफसी के शेयरों में 1.33 फीसदी की गिरावट
दूसरी ओर बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचडीएफसी के शेयरों में सबसे अधिक 1.33 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसके अलावा भारती एयरटेल के शेयरों में 0.58 फीसदी, कोटक महिंद्रा में 0.56 फीसदी, मारुति में 0.49 फीसदी और टाटा स्टील में 0.49 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े :रांची-चतरा">https://lagatar.in/uncle-nephew-shot-dead-on-ranchi-chatra-border/">रांची-चतरासीमा पर चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, टीपीसी उग्रवादियों पर संदेह
बीएसई पर ये शेयर हरे निशान पर कर रहे ट्रेड
बीएसई सेंसेक्स में एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और आईटीसी के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा टाइटन, डॉ रेड्डीज, एसबीआई, एम एंड एम, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व भी हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, बदजाज फिनसर्व, इंफोसिस और सनफार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े :Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-ram-kapoor-gave-intimate-scene-at-the-age-of-40-created-a-sensation/">BirthdaySpecial : राम कपूर ने 40 साल की उम्र में दिया था इंटीमेट सीन, मचाई थी सनसनी [wpse_comments_template]
Leave a Comment