Search

उपचुनाव : आसनसोल से TMC के शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा की अग्निमित्रा पॉल को मात दी, बाबुल सुप्रियो भी जीते, बिहार में राजद की जीत

NewDelhi : देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में से चार सीटों के नतीजे आ चुके हैं. चारों राज्यों में भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो की जीत हुई है. बिहार के बोचहां सीट से राजद के प्रत्याशी अमर पासवान ने विजयश्री हासिल की है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 18 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली हुई है. बता दें कि चार राज्यों की 5 सीटों पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था. इसे भी पढ़ें : श्रीकृष्ण">https://lagatar.in/shri-krishna-janmabhoomi-shahi-masjid-case-idgah-committee-sought-copy-of-the-suit-hearing-on-may-4/">श्रीकृष्ण

जन्मभूमि- शाही मस्जिद केस, ईदगाह कमेटी ने मांगी वाद की कापी, चार मई को सुनवाई

  सिन्हा लगभग तीन लाख वोटों से जीते 

पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा उम्मीदवार को बड़े अंतर से मात दी है. शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा उपचुनाव लगभग तीन लाख वोटों से जीते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थे. भाजपा ने अग्निमित्रा पॉल को उतारा था. आज शनिवार सुबह जब वोटों की गिनती शुरू हुई, पहले राउंड से ही टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा बढ़त बनाए हुए थे. शनिवार 3 बजे तक इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा को कुल 6,46,661 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को 3,50,015 वोट प्राप्त हुए. इस तरह से कुल करीब 2 लाख 96 हजार वोट से शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में विजयी हुए हैं. इसे भी पढ़ें : भाजपा-आरएसएस">https://lagatar.in/bjp-rss-again-on-rahul-gandhis-radar-said-every-indian-is-paying-the-price-for-their-hatred/">भाजपा-आरएसएस

फिर राहुल गांधी के रडार पर, कहा, हर भारतीय इनकी नफरत की कीमत चुका रहा

टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो को बड़ी जीत

बंगाल के बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो को बड़ी जीत हासिल हुई है और भाजपा को करारा झटका लगा है. भाजपा प्रत्याशी केया घोष तीसरे नंबर पर रहीं. दूसरे नंबर पर कम्युनिस्ट पार्टी की उम्मीदवार रहीं. बाबुल सुप्रियो को 50,722 वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार को 12,967 वोट प्राप्त हुए, सीपीआईएम उम्मीदवार सायरा शाह हालिम को 30,818 वोट पड़े. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp