Sheikhpura : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. बुधवार सुबह कांवड़ियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में लगभग 40 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया.घायलों को पहले शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बस सुल्तानगंज से राजगीर जा रही थी. रास्ते में कुसुंबा थाना क्षेत्र के कुसुंबा गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की. सामने अचानक वाहन आ जाने से बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे एक ताड़ के पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घायल यात्रियों की पहचान
घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं. इनमें गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के राजेश चौबे, अंशु कुमार, मुकुल कुमार, रानी कुमारी, सुभाष साह समेत अन्य लोग शामिल हैं. सभी यात्री कांवड़ यात्रा पर निकले थे.
प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया.थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन की पहचान की जा चुकी है और उसे जब्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस की टीम तैनात है और दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment