: अज्ञात लोगों ने 40 वाहनों का तोड़ा शीशा,कई घरों में फेंका पत्थर इसे भी पढ़ें - अग्निपथ">https://lagatar.in/rahul-gandhis-tweet-on-agneepath-scheme-pm-cant-hear-anything-except-the-voice-of-his-friends/">अग्निपथ
योजना पर राहुल गांधी का ट्वीट, प्रधानमंत्री को अपने मित्रों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता
राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
बता दें कि शेल कंपनी(Shell Company) मामले में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट द्वारा मेटेनबिलिटी(Maintainability) की बिंदु पर आदेश दिए जाने के बाद से ही यह क़यास लगाया जा रहा था कि सरकार हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगी. इस बीच झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर कर हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दे दी है. इसे भी पढ़ें - खाने">https://lagatar.in/cooking-oil-became-cheaper-many-companies-including-ruchi-soya-reduced-mrp-by-rs-20/">खानेका तेल हुआ सस्ता, रुचि सोया समेत कई कंपनियों ने 20 रुपये घटायी MRP [wpse_comments_template]

Leave a Comment