Jamshedpur : टाटा कमिंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने मुख्यालय को जमशेदपुर से पुणे में स्थानांतरित करने के बारे में मीडिया कवरेज पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया है. टाटा कमिंस के प्रबंध निदेशक अश्वथ राम और निदेशक अंजलि पांडे ने जमशेदपुर में कंपनी के मौजूदा संचालन कार्यों को झारखंड राज्य के बाहर स्थानांतरित करने के बारे में अलग-अलग मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि टाटा कमिंस के पंजीकृत कार्यालय को जमशेदपुर से पुणे स्थानांतरित करने की प्रक्रिया कुछ वर्षों पहले शुरू की गई थी, ताकि वहां कॉर्पोरेट कार्यालय में प्रशासनिक कार्यों के संचालन में सुविधा मिल सके. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-blocked-the-gate-of-tslpl-mine-in-noamundi-and-baraiburu-from-6-am/">किरीबुरु
: झामुमो ने नोवामुंडी व बराईबुरु में टीएसएलपीएल खदान का गेट सुबह छह बजे से किया जाम पंजीकृत कार्यालय के स्थानांतरण से झारखंड अथवा जमशेदपुर में कंपनी के कारोबार, रोजगार और कल्याणकारी कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. प्रबंधन झारखंड में लागू श्रम कानूनों और अन्य नियमों का पालन करते आया है और करता रहेगा. टाटा कमिंस ने एक कंपनी के रूप में हमेशा अपने कर्मचारियों, ग्राहकों, पर्यावरण और अपने समुदायों के साथ विश्वसनीय साझेदारी के निर्माण के सिद्धांतों पर अमल किया है. कंपनी जमशेदपुर में अपने कारोबार के संचालन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. साथ ही पहले की तरह ही झारखंड और जमशेदपुर के विकास एवं समृद्धि में अपना योगदान देती रहेगी. [wpse_comments_template]
टाटा कमिंस का पंजीकृत कार्यालय शिफ्ट होने से जमशेदपुर में रोजगार पर कोई असर नहीं पड़ेगा : निदेशक

Leave a Comment