लोगों से गलत बयानी ना करने की विनती की
एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा हैः हां, पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत ही मुश्किल भरा रहा है. मेरे और परिवार के ऊपर बहुत सारे आरोप लगे हैं. मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया है. सिर्फ मुझे ही नहीं मेरे परिवार को भी इसमें घसीटा गया है. मीडिया और फैंस ने मेरे बारे में कई बातें कही हैं. मैंने इस मामले पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है और आगे भी मैं चुप ही रहुंगी. आप लोग मेरी तरफ से गलत कोट लिखना बंद करें. https://twitter.com/TheShilpaShetty/status/1422092985672474626शिल्पा ना कंप्लेन करेंगी और ना एक्सप्लेन
उन्होंने आगे लिखा है कि मेरी फिलॉसफी ये है कि किसी से कंप्लेन मत करो, किसी को एक्सप्लेन मत करो. मैं बस यही कहूंगी कि अभी जांच चल रही है. मुझे मुंबई पुलिस और भारत के न्यायालय पर भरोसा है. एक परिवार के तौर पर हम कानूनी मदद ले रहे हैं. लेकिन तब तक मैं आपसे निवेदन करती हूं कि हमारे बच्चों के खातिर हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए. बिना सच जाने आधी-अधूरी जानकारी पर कमेंट करना बंद करें. इसे भी पढ़े : राज">https://lagatar.in/shilpa-shetty-is-losing-crores-due-to-raj-kundra-actress-charges-lakhs-for-an-episode/121843/">राजकुंद्रा के कारण शिल्पा शेट्टी को हो रहा करोड़ों का नुकसान, एक एपिसोड के लिए लाखों चार्ज करती है एक्ट्रेस
लोगों से विनती - कानून को करने दें अपना काम
अंत में शिल्पा शेट्टी ने अपने स्टेटमेंट में लिखा कि वो भारत की नागरिक हैं और सारे कानूनों का पालन करती हैं. वो 29 सालों से मेहनत से काम कर रही हैं. लोगों ने मुझपर विश्वास किया है और मैंने कभी भी किसी का भरोसा नहीं तोड़ा है. इसलिए आपसे निवेदन करती हूं कि मेरे परिवार और मेरे प्राइवेसी के हक का सम्मान करें. इस समय हमें अकेला छोड़ दें. कृपया कानून को अपना काम करने दें. सत्यमेव जयते.` इसे भी पढ़े : अब">https://lagatar.in/now-mukesh-ambani-will-earn-big-by-selling-burgers-and-sandwiches-preparing-to-buy-subway/121883/">अबबर्गर और सैंडविच बेचकर मुकेश अंबानी करेंगे मोटी कमाई, SUBWAY को खरीदने की तैयारी में [wpse_comments_template]
Leave a Comment