Search

शिवसेना के मुखपत्र सामना ने लिखा, शिंदे गुट के विधायक नचनिया हैं... 50-50 करोड़ में बेचे गये बैल हैं

Mumbai : शिंदे गुट के विधायक नचनिया हैं. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में यह लिखा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए शिंदे गुट पर करारा हमला बोला है. सामना ने लिखा, जिन 15 विधायकों को केंद्र की ओर से सुरक्षा मिली हुई है, वो लोकतंत्र के रखवाले नहीं है. ये लोग 50-50 करोड़ रुपए में बेचे गये बैल अथवा बिग बुल हैं, जो लोकतंत्र के लिए कलंक है. शिवसेना के विधायक उदयसिंह राजपूत ने दावा किया है कि शिंदे गुट में जाने के लिए उन्हें 50 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया है.खबर आयी है कि CM उद्धव आज शाम मुंबई के गोवंडी में एक रैली में बोलेंगे. रैली में आदित्य ठाकरे भी शामिल होंगे. सियासी संकट के बाद यह पहली राजनीतिक रैली है. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-teesta-setalvad-rb-sreekumar-in-police-remand-till-july-1-arrested-after-sc-remarks/">गुजरात

दंगा : तीस्ता सीतलवाड़, आरबी श्रीकुमार एक जुलाई तक पुलिस की रिमांड में, SC की टिप्पणी के बाद हुई थी गिरफ्तारी

केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे बोले- 2-3 दिन ही हम विपक्ष में

केंद्र सरकार के मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक कार्यक्रम में कह कि हम सिर्फ 2-3 दिन विपक्ष में मौजूद हैं. अपने कार्यकाल में जो करना है, जल्दी करें. उनके इस बयान से महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा सरकार बनाये जाने के संकेत मिल रहे हैं. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-eknath-shinde-and-uddhav-thackerays-battle-on-the-doorstep-of-the-supreme-court-hearing-today-who-will-win/">महाराष्ट्र

संकट : एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की जंग सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर, सुनवाई आज, किसके हाथ लगेगी बाजी!

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अकेले पड़ते जा रहे हैं

महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अकेले पड़ते जा रहे हैं. विधायक हों या मंत्री, सभी बागी शिंदे गुट का दामन थाम रहे हैं. सूत्रों के अनुसार उद्धव के खेमे में अब शिवसेना के 3 मंत्री आदित्य ठाकरे, अनिल परब और सुभाष देसाई ही बचे हैं. देसाई और परब विधान परिषद के सदस्य हैं, जबकि एक अन्य कैबिनेट मंत्री शंकरराव गडख क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष पार्टी से हैं. आदित्य ठाकरे के करीबी मंत्री उदय सामंत भी रविवार को गुवाहाटी पहुंच गये हैं.

शिंदे को 20 मई को ही मुख्यमंत्री बनने का ऑफर उद्धव ठाकरे ने दिया था

आदित्य ठाकरे का कहना है कि एकनाथ शिंदे को 20 मई को ही मुख्यमंत्री बनने का ऑफर उद्धव ठाकरे ने दिया था, फिर भी उन्होंने बगावत की. आदित्य ने शाहरुख की फिल्म दिलवाले का डायलॉग बोला, हम शरीफ क्या हुए, सारी दुनिया बदमाश हो गयी... बाला साहेब होते तो जवाब देते. एकनाथ शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना उन लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है, जिनका मुंबई बम विस्फोट के दोषियों, दाऊद इब्राहिम और मुंबई के निर्दोष लोगों की जान लेने के लिए जिम्मेदार लोगों से सीधा संबंध था. इसलिए हमने ऐसा कदम उठाया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp