Search

शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने ने दिया कंगना पर विवादित बयान, सभी जानते हैं, किसके पांव चाटने से मिला पद्मश्री

 Mumbai :  एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा आजादी और महात्मा गांधी को लेकर दिये गये विवादित बयानों की लगातार आलोचना की जा रही है. हालांकि उनके समर्थन में भी लोग आये हैं. लेकिन शिवसेना ने कंगना रनौत पर ऐसा बयान दिया है, जिसे काफी विवादास्पद करार दिया जा रहा है. बता दें कि शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने ने कहा कि महात्मा गांधी अगर सत्ता के लालची होते तो उस समय प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति सब कुछ बन सकते थे.

कंगना रनौत ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी

कंगना रनौत को क्या करके पद्मश्री मिला, किसके पांव चाटने से, क्या-क्या चाटने से ये पद मिला है, ये दिल्ली के सभी सांसद विधायक बहुत अच्छे से जानते हैं. कृपाल तुमाने के बयान से तय है कि विवाद और गहरा सकता है.  जान लें कि अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहनेवाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत  ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.  उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल शेयर किया था. इसे भी पढ़ें : एनसीपी">https://lagatar.in/ncp-chief-sharad-pawars-dam-of-patience-broke-attacked-on-modi-overnment/">एनसीपी

चीफ शरद पवार के सब्र का बांध टूटा, मोदी सरकार पर बरसे, कहा, अनिल देशमुख के हर दिन, हर घंटे की कीमत  वसूल करेंगे

स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजों के हवाले कर दिया

इसकी हेडलाइन थी कि या तो आप गांधी के फैन हो सकते हैं या फिर नेताजी के समर्थक...आप दोनों के समर्थक नहीं हो सकते. इसका फैसला खुद करें.आगे लिखा था, दूसरा गाल देने से भीख मिलती है, आजादी नहीं.  इसी क्रम में लिखा,   स्वतंत्रता सेनानियों को उन लोगों ने अंग्रेजों के हवाले कर दिया, जिनमें लड़ने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन वे सत्ता के भूखे थे. ये वही हैं जिन्होंने हमें सिखाया है कि अगर कोई एक थप्पड़ मारे तो एक और थप्पड़ के लिए दूसरा गाल दे दो और इस तरह आपको आजादी मिलेगी. इस तरह से किसी को आजादी नहीं मिलती. ऐसे भीख ही मिल सकती है. अपने नायकों को बुद्धिमानी से चुनें. इसे भी पढ़ें : हिंदुत्व">https://lagatar.in/pakistan-also-jumped-into-hindutva-controversy-foreign-minister-qureshi-called-it-part-of-bjps-hate-ideology/">हिंदुत्व

विवाद में पाकिस्तान भी कूदा,  विदेश मंत्री कुरैशी ने इसे भाजपा की नफरत भरी विचारधारा का हिस्सा कहा

गांधीजी चाहते थे भगत सिंह को फांसी हो

कंगना के अनुसार महात्मा गांधी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो. उन्होंने लिखा, गांधी ने कभी भी भगत सिंह या सुभाष चंद्र बोस का समर्थन नहीं किया. इसका सबूत है कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो. तो आपको यह चुनने की जरूरत है कि आप किसका समर्थन करते हैं. बता दें कि महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी से पूर्व कंगना ने देश की आजादी को लेकर भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 1947 में हमें आजादी नहीं भीख मिली थी. असली आजादी 2014 में मिली है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp