Search

शिवराज सिंह चौहान का पटना में रोड शो, बोले-महागठबंधन के आधे लोग जेल में और आधे बेल पर हैं

Patna :  बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है. इसी दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में रोड शो किया. बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ नारे लगाए और समर्थन जताया.

 

 

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए चौहान ने राजद और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये महागठबंधन नहीं महाठगबंधन है. इनके आधे लोग जेल में और आधे लोग बेल पर हैं.

 

तेजस्वी को झूठों का सरदार कहा

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो बिहार आते हैं तो कभी मछली पकड़ते हैं और कभी जलेबी तलते हैं. ये लोग जान गए हैं कि अब तक की सबसे बड़ी पराजय महागठबंधन की होगी.

 

शिवराज सिंह चौहान ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. कहा कि वे आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, क्योंकि वे जान गए हैं कि उनकी बुरी तरह पराजय होने वाली है. हार सामने देखकर कुछ भी घोषणाएं कर रहे हैं. जनता जानती है कि ये झूठों के सरदार हैं.

मोहन यादव ने भी किया रोड शो

दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने भी पटना में रोड शो किया.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp