Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. यहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री सीमा सिंह समेत चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कागजातों में कमियां और तकनीकी त्रुटियां मिलने के बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है.
रद्द किए गए उम्मीदवारों में लोजपा (रामविलास) की सीमा सिंह, निर्दलीय अल्ताफ आलम राजू, बसपा के आदित्य कुमार और निर्दलीय विशाल कुमार शामिल हैं. इन चारों के नामांकन रद्द होने के बाद मढ़ौरा विधानसभा का चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल गया है.
सीमा सिंह के चुनाव से बाहर होने को एनडीए खेमे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वह लोजपा (रामविलास) की एक मजबूत प्रत्याशी मानी जा रही थीं और मढ़ौरा सीट पर एनडीए के लिए उम्मीद की किरण थीं. उनके नामांकन रद्द होने से पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक निराश दिख रहे हैं.
निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार सभी नामांकन पत्रों की जांच पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत की गई है. किसी भी उम्मीदवार के साथ पक्षपात नहीं हुआ. सभी रद्द किए गए नामांकन पत्रों में दस्तावेजों की त्रुटियां और अपूर्ण जानकारी पाई गई, जिसके कारण उन्हें निरस्त किया गया है.
Leave a Comment