इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/rahul-said-we-will-get-caste-census-done-in-front-of-modi-power-has-been-handed-over-to-ambani-adani-and-rss/">पटना
में बोले राहुल, मोदी के मुंह के सामने जाति जनगणना करवायेंगे, सत्ता अंबानी, अडानी-आरएसएस के हवाले कर दी
आयोग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता
इतना सब होने के बावजूद जिस हड़बड़ाहट में खुद को क्लीन चिट देकर आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया घोषित किए गए, उससे पेपर लीक की साजिश में आयोग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री इस मामले की गंभीरता को समझते हुए आयोग की संभावित लापरवाही की जांच और पेपर लीक माफियाओं पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/congresss-survival-in-bihar-depends-on-rjd-bjp/">बिहारमें कांग्रेस का अस्तित्व राजद पर टिक गया हैः भाजपा [wpse_comments_template]
Leave a Comment