Search

JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में हो रहे हैं चौंकाने वाले खुलासेः बाबूलाल

Ranchi: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उससे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि पेपर लीक माफियाओं द्वारा रची गई सुनियोजित साजिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पेपर लीक गिरोह ने परीक्षा से एक दिन पहले ही प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध करा दिए थे. https://twitter.com/yourBabulal/status/1880500499629089257

इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/rahul-said-we-will-get-caste-census-done-in-front-of-modi-power-has-been-handed-over-to-ambani-adani-and-rss/">पटना

में बोले राहुल, मोदी के मुंह के सामने जाति जनगणना करवायेंगे, सत्ता अंबानी, अडानी-आरएसएस के हवाले कर दी

आयोग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता

इतना सब होने के बावजूद जिस हड़बड़ाहट में खुद को क्लीन चिट देकर आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया घोषित किए गए, उससे पेपर लीक की साजिश में आयोग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री इस मामले की गंभीरता को समझते हुए आयोग की संभावित लापरवाही की जांच और पेपर लीक माफियाओं पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/congresss-survival-in-bihar-depends-on-rjd-bjp/">बिहार

में कांग्रेस का अस्तित्व राजद पर टिक गया हैः भाजपा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp