Palamu: कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए उपायुक्त रंजन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह एवं सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अज़फर हसनैन ने शहर के विभिन्न बाज़ारों एवं सब्जी मंडियों का निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर छह मुहान स्थित एक दुकान को सील कर दिया. उन्होंने अन्य दुकानदारों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन हर हाल में करने की बात कही. उन्होंने दुकानदारों को कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. इस दौरान सदर बीडीओ बाजारों में घूम-घूम कर नियमों का पालन करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- पलामू : मेदिनिनगर बाल सुधार गृह से 1 बच्चा फरार, 4 दिनों में 3 बच्चे भागे
शिवाजी मैदान में सब्जी बाजार शिफ्ट करने का निर्देश
सदर एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान पाया कि बाजारों में सामाजिक दूरी का अनुपालन संभव नहीं है. ऐसे में उन्होंने सभी सब्जी एवं फल विक्रेताओं को शिवाजी मैदान में शिफ्ट होने का निर्देश दिया. इस संबंध में सदर बीडीओ के वाहन से बाजार क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी चलाया गया. मौके पर एसडीओ ने कहा कि शहर में बाजार लगाने वाले लोगों के विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- पलामू आयुक्त आवास में कमिश्नर सहित 18 की हुई कोरोना जांच, एक संक्रमित
साथ ही उन्होंने ग्राहकों से शिवाजी मैदान से खरीदारी करने की अपील की. ताकि सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके. सदर बीडीओ ने सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए सहयोग की अपील की. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने स्तर पर लोगों के बीच टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए प्रचार-प्रसार करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- पलामू : घर में लगी आग, लाखों का नुकसान