Search

कोयले की कमी के कारण TTPS ललपनिया में एक ही यूनिट से हो रहा है बिजली उत्पादन

एक माह का बचा है कोयला

Bermo: तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया इन दिनों कोयले की कमी झेल रहा है. सीसीएल को कोयला के एवज में बकाया भुगतान नहीं करने पर CCL ने TVNL को लगभग 7 अप्रैल से कोयला देना बंद कर दिया है. इससे टीटीपीएस का एक यूनिट ही चल पा रहा है. इस संबंध में TTPS ललपनिया के महाप्रबंधक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि अभी एक यूनिट को चलाने के लिए एक माह का कोयला है. यदि दोनों यूनिट चालू कर दिया गया तो महज 15 दिन में कोयला खत्म हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-dead-body-of-youth-recovered-from-school-premises-in-kanke/77005/">रांची

: कांके में विद्यालय परिसर से युवक का शव बरामद

टीटीपीएस JBVNL को बिजली देता है

बताया जाता है कि सीसीएल का टीवीएनएल पर कोयले का लगभग 981 करोड़ रुपया बकाया है. ललपनिया स्थित टीटीपीएस अपने दोनों यूनिट से उत्पादित बिजली JBVNL को सप्लाई करता है. बिजली सप्लाई के एवज में टीवीएनएल का जेबीवीएनएल के पास लगभग 4500 करोड़ बकाया हो गया है. महाप्रबंधक ने बताया कि 24 अप्रैल से टीटीपीएस का एक यूनिट मेंटेनेंस कार्य को लेकर बंद किया गया था. मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद यूनिट पूरी तरह से तैयार है. लेकिन कोयले के अभाव में दोनों यूनिट को चालू नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – क्या">https://lagatar.in/does-mamata-banerjee-only-do-politics/77207/">क्या

सियासत सिर्फ ममता बनर्जी ही करती हैं ?

155 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है

बता दें कि टीटीपीएस के दोनों यूनिटों को चलाने के लिए प्रतिदिन सात हजार मीट्रिक टन कोयले की आवश्यकता होती है. कोल यार्ड के कर्मचारियों के अनुसार यार्ड में मुश्किल से एक दो सप्ताह तक का कोयला बचा है. अगर चार दिन में कोयले की आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो दूसरे यूनिट को बंद करना पड़ सकता है. मौजूदा समय में यूनिट दो से 155 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. जीएम ने कहा कि बकाया भुगतान को लेकर सीसीएल प्रबंधन से बात की जा रही है. शीघ्र ही समाधान हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/mamta-denies-allegation-of-pms-waiting-for-30-minutes-says-i-had-to-wait-myself/77285/">पीएम

मोदी को 30 मिनट इंतजार कराने के आरोप को गलत बताया ममता ने, कहा, मुझे खुद इंतजार करना पड़ा

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp