Ranchi : सदर हॉस्पिटल, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) में मरीजों के बेहतर इलाज और सुविधा के लिए हॉस्पिटल में हॉस्पिटल के अलावा बाहर से स्टाफ की नियुक्ति की गई थी. इसमें न केवल डॉक्टर्स बल्कि पारा मेडिकल स्टाफ और टीचर्स भी शामिल थे. लेकिन प्रशासन द्वारा लगातार कई नियुक्त स्टाफ द्वारा ड्यूटी के प्रति लापरवाही की शिकायत मिल रही थी. इन सभी के खिलाफ एक्शन लेते हुए प्रशासन ने इन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया है. आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 56 और सीआरपीसी की धाराओं के तहत कारवाई की भी तैयारी करने की बात कही है. जवाब आने तक इनके वेतन को रोक दिया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई और लाइसेंस रद्द करने के लिए अनुशंसा भी भी बात कही गई है.
इन डॉक्टर्स के लाइसेंस रद्द करने का प्रशासन करेगा अनुशंसा
- डॉ मेरी रंजना टोप्पो, सीएचसी, राहे
- डॉ मुकुल कुमार, आयुष चिकित्सक
- डॉ वरुण तिवारी, सदर अस्पताल रांची
- डॉ निरुपमा, सीएचसी लापुंग
3 डॉक्टरों का भी वेतन स्थगित
हॉस्पिटल में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति सहयोगी कर्मी के रूप में की गई थी, पर 3 टीचर्स ने इसमें योगदान नहीं दिया है.
- राजेश
- संजय कुमार
- विवेक रक्षित
34 नर्सिंग स्टाफ की संविदा को रद्द करने के लिए प्रशासन करेगा अनुशंसा
हॉस्पिटल में मरीज़ों की सुविधा के लिए मेडिकल मैनेजमेंट टीम में पारा मेडिकल स्टाफ (नर्सिंग स्टाफ) की प्रतिनियुक्ति की गई थी. पर कुछ नर्सिंग स्टाफ द्वारा अब तक योगदान नहीं किया गया है. इसमें 34 लोगों को प्रशासन ने शोकॉज किया है. इसके साथ ही इनकी संविदा को रद्द करने के लिए प्रशासन ने अनुशंसा करने की बात कही है.
- सौमिका खाखा
- मनोरमा कुमारी
- आशा देमता
- अंजलि टोप्पो
- मनीषा कुमारी
- रिसता ओसलिगा
- दुर्गामनी कुमारी
- रोशनी तिर्की
- प्रमिला एक्का
- सोनम कुमारी
- फूलकुमारी कच्छप
- नीलिमा मंजू
- कुमुदनी एक्का
- पुष्पा एक्का
- विनीता सोरेन
- पिंकी कुमारी
- लता देमता
- राखी लकड़ा
- इग्नेसिया बाड़ा
- सुनीति लकड़ा
- अमृता कोंगाड़ी
- प्रभा मिंज
- आभा कुमारी
- मनीषा तिग्गा
- अंजू कुमारी
- नीतू लकड़ा
- सविता कुमारी
- बीना तिर्की
- एलिजाबेथ
- श्वेता कुमारी
- प्रियंका कुमारी
- सिमसुम केरकेट्टा
- मेरी सुमन एक्का
- सुनीता कुमारी
16 डॉक्टर्स को कोविड रिपोर्ट तुरंत जमा करने का दिया निर्देश
हॉस्पिटल में नियुक्त कई डॉक्टर्स ने जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ड्यूटी नही जॉइन करने पर शो कॉज किया था. इसपर 16 डॉक्टर्स ने जवाब देते हुए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. इन सभी डॉक्टर्स को अपना कोविड रिपोर्ट बिना देर किए सिविल सर्जन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है.
इन डॉक्टर्स को रिपोर्ट जमा करने का दिया गया निर्देश
- डॉ राकेश कुमार
- डॉ संध्या सिन्हा
- डॉ संकेश
- डॉ सरिता कच्छप
- डॉ संदीप कुमार
- डॉ अंशुमन
- डॉ रितेश रंजन
- डॉ लाल मांझी
- डॉ लिली मेरी बिलुंग
- डॉ पल्लवी शर्मा
- डॉ लक्की लिंडा
- डॉ अलख निरंजन मिश्रा
- डॉ सुमित्रा कुमारी
- डॉ दयानन्द सरस्वती
- डॉ नरेश भगत
- डॉ स्वाति चैतन्य

Leave a Comment