Search

पलाश मुच्छल की अपकमिंग फिल्म में श्रेयस तलपड़े की एंट्री, टाइटल को लेकर लोगों ने फिल्ममेकर पर कसे तंज

Lagatar desk : स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी निजी ज़िंदगी नहीं, बल्कि उनकी आगामी फिल्म है. पलाश मुच्छल ने अपनी नई फिल्म में एक्टर श्रेयस तलपड़े को मुख्य भूमिका में कास्ट करने की घोषणा की है.

 


यह फिल्म मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें श्रेयस तलपड़े एक आम आदमी का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

 

 


इंटरनेट पर मिली प्रतिक्रिया


फिल्म के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर चुटकी ली और अजीबो-गरीब नाम सुझाए. एक यूजर ने लिखा -फिल्म का नाम है – महिला को धोखा कैसे दें. तो किसी ने कहा, अ नाइट बिफोर वेडिंग (शादी से पहले की रात) बनाएं, ये वेब सीरीज रिकॉर्ड तोड़ देगी. एक अन्य ने सुझाया -सनम बेवफा.

 

इस तरह के कमेंट के पीछे कारण फिल्ममेकर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंदाना के बीच टूटी हुई शादी को भी जोड़ा जा रहा है. दोनों की शादी 23 नवंबर 2025 को होने वाली थी, लेकिन कथित तौर पर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के कारण शादी कैंसिल हो गई.

 

श्रेयस तलपड़े की फिल्मी यात्रा


श्रेयस तलपड़े ने पिछले कुछ सालों में 'गोली मार के ले लो', 'कट्टी बट्टी', 'तारीख', 'पुणेरी मिसाल', 'इमरजेंसी' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. उनके पास कॉमेडी और ड्रामा दोनों में अच्छी पकड़ है. पलाश मुच्छल के साथ यह प्रोजेक्ट उन्हें नए अंदाज में पेश करेगा.

 

पलाश मुच्छल की फिल्में और स्टाइल


पलाश मुच्छल एक म्यूजिक कंपोजर और निर्देशक हैं. उन्होंने 'भूतनाथ रिटर्न्स' जैसी फिल्मों के लिए संगीत दिया है और कई हिट गानों को कंपोज भी किया है. उनकी पिछली फिल्मों 'काम चालू है' (2024) और 'अर्ध' (2022) ने रोजमर्रा की जिंदगी, इंसानी रिश्तों और सामाजिक मुद्दों पर फोकस किया था.नई फिल्म का बैकग्राउंड मुंबई शहर है और यह शहर की भागदौड़, सपनों और संघर्षों से जुड़ी एक आम आदमी की कहानी बताएगी.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp