Search

कंगना की इमरजेंसी में श्रेयस तलपड़े निभायेंगे अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार, फर्स्ट लुक आया सामने

LagatarDesk : फिल्म इमरजेंसी से हाल ही में कंगना रनौत और अनुपम खेर का फर्स्ट लुक सामने आया था. तब से फैंस जानने के लिए बेताब है कि फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार कौन निभायेगा. जिसका खुलासा अब हो गया है. फिल्म में श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से श्रेयस तलपड़े का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. (पढ़ें, सोनिया">https://lagatar.in/ed-questioning-sonia-gandhi-continues-congress-said-we-are-not-going-to-back-down-train-stopped-in-mumbai/">सोनिया

गांधी से ED की पूछताछ जारी, कांग्रेस ने कहा, हम पीछे हटने वाले नहीं, मुंबई में ट्रेन रोकी)
https://www.instagram.com/p/CggJ0e4Blx-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CggJ0e4Blx-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना मे शेयर किया फिल्म से श्रेयस का फर्स्ट लुक

श्रेयस के लुक को कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें श्रेयस अटल बिहारी वाजपेयी के जैसे दिख रहे हैं. कंगना ने पोस्टर शेयर कर लिखा कि एक सच्चे राष्ट्रवादी, जिनका देश के प्रति प्यार और गौरव मिसाल था. जो इमरजेंसी के वक्त उभरते हुए युवा नेता थे. अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में श्रेयस तलपड़े की कास्टिंग लोगों को पसंद आ रही है. यूजर्स श्रेयस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इमरजेंसी के लिए सभी उम्दा कलाकार साथ आये. वहीं दूसरे ने लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में श्रेयस तलपड़े धमाल मचायेंगे.

श्रेयस तलपड़े के करियर को मिलेगी नयी उड़ान

मालूम हो कि इमरजेंसी श्रेयस तलपड़े के करियर में नयी उड़ान मिल सकती है. पहली बार श्रेयस तलपड़े चुनौती भरा रोल निभाते नजर आयेंगे. अब तक उन्होंने ज्यादा कॉमेडी मूवीज ही की है. फिल्म के लिए श्रेयस तलपड़े का लुक तो जबरदस्त है. अब देखना होगा कि श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में कितने गहरे उतर पाते हैं. इसे भी पढ़ें : BIT">https://lagatar.in/case-of-kidnapping-of-former-bit-mesra-professor-police-arrested-three-criminals/">BIT

मेसरा के पूर्व प्रोफेसर के अपहरण का मामला : पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

कंगना और अनुपम खेर का भी फर्स्ट लुक आया था सामने

मालूम हो कि कुछ दिन पहले फिल्म से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक भी सामने आया था. जिसमें कंगना हूबहू ‘इंदिरा गांधी’ जैसी दिख रही हैं. सफेद बाल, चेहरे पर हल्की-हल्की झुर्रियों में कंगना का अलग ही रुबाब नजर आया था. इंदिरा गांधी के रोल में कंगना रनौत के दमदार लुक ने सबकी बोलती बंद कर दी थी. कंगना के बाद जय प्रकाश नारायण के रोल में अनुपम खेर के लुक ने सबको हैरान किया था.
https://www.instagram.com/p/CgTMMYcBrnF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CgTMMYcBrnF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

David Malinowski ने किया है कंगना का प्रोस्थेटिक मेकअप

इमरजेंसी फिल्म के लिए कंगना का प्रोस्थेटिक मेकअप जाने माने आर्टिस्ट David Malinowski ने किया है. डेविड ने अपने शानदार काम के लिए कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं. डेविड 2018 में बाफ्टा, 2017 में फिल्म डार्केस्ट Hour के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग कैटिगरी में ऑस्कर जीते चुके हैं. वे वर्ल्ड वार Z और द बैटमैन के लिए भी काम कर चुके हैं.

कंगना ने इमरजेंसी को किया है डायरेक्ट

इमरजेंसी को कंगना रनौत डायरेक्ट कर रही हैं. डायरेक्शन के साथ कंगना एक्टिंग भी कर रही हैं. फिल्म इमरजेंसी को रितेश शाह ने लिखा है. धाकड़ फिल्म को भी रितेश ने ही लिखी थी. यह फिल्म 25 जून 2023 में सिनेमा घरों में आयेगी. इसे भी पढ़ें : चारा">https://lagatar.in/fodder-scam-hearing-in-hc-on-petition-seeking-extension-sentence-lalu-others-know-what-happened/">चारा

घोटाला: लालू समेत अन्य की सजा बढ़ाने वाली याचिका पर HC में हुई सुनवाई, जानें क्या हुआ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp