Search

रांची गौशाला में 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण गोपाष्टमी

Ranchi: हरमू रोड स्थित गोकुलधाम गौशाला प्रांगण में धूमधाम से 30 अक्टूबर को श्रीकृष्ण गोपाष्टमी मनाया जाएगा. यह आयोजन गौशाला न्यास की ओर से आयोजित होगा. 121वां श्रीकृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव होगा. इसको लेकर परिसर में तैयारियां शुरू हो चुका है. मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर ये जानकारी दी गई.

 

इस मौके पर गौशाला न्यास के मंत्री प्रदीप राजगढ़िया और महोत्सव संयोजक राजेश चौधरी ने बताया कि इस बार महोत्सव को यादगार बनाए जाएगा. इसको लेकर दिनभर धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किए जायेंगे. सुबह 7:30 बजे गणेश पूजन और गौ पूजन से कार्यक्रम शुरू होगा.


सुबह 8 बजे से तुलादान होगा. दोपहर 3 से 5:30 बजे तक बच्चों के मनोरंजक कार्यक्रम होंगे. गौशाला के प्रवक्ता मनीष लोधा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी गोपाष्टमी महोत्सव सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि भक्ति, संस्कृति और सेवा का संगम होगा. 


शाम 6:30 बजे से रायपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका किरण शर्मा और उनकी टीम द्वारा भजन संध्या और श्रीकृष्ण रासलीला का आयोजन होगा. कार्यक्रम को देखते हुए परिसर में रंग-रोगन शुरू हो गया है. फूलों की सजावट और लाइटिंग का काम चल रहा है.

 

शहर के 11 स्थानों पर भी होगा गौ पूजन


रांची गौशाला न्यास ने भक्तों की सुविधा को देखते हुए शहर के 11 अलग-अलग स्थानों पर गौ पूजन की व्यवस्था की है. हर स्थल पर गौशाला की ओर से गाय-बछड़ा सहित पूजन सामग्री की व्यवस्था की गई है. सुबह 7 से 10 बजे तक गौ पूजन किया जाएगा.

 

गौ पूजन स्थल के लिए बनाए गए प्रभारी

 

चांदनी चौक, कांके रोड – दीपक सरावगी,बसंत बिहार, कांके रोड – अर्जुन जालान,कृष्णा नगर कॉलोनी, रातु रोड – ओमप्रकाश बरेजा,राणी सती मंदिर, रातु रोड नीरज बंका,हरिओम टावर, सर्कुलर रोड  राजकुमार अग्रवाल,दुर्गा मंदिर, बकरी बाजार – रमेश अग्रवाल, किरोड़ीमल खेतान,लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेवा सदन पथ किशन साबू,सी एन होंडा शोरूम, बरियातू रोड – सुनील गुप्ता,चुटिया धर्मशाला – प्रेम प्रकाश अग्रवाल,सहजानंद चौक, हरमू रोड – राजीव गोयनका को प्रभारी बनाया गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp