- पूर्वी भारत की झलकियों के साथ दही हांडी प्रतियोगिता बनेगी आकर्षण का केंद्र
- पिछले 15 वर्षों से अल्बर्ट एक्का चौक पर हो रहा है आयोजन
Ranchi : श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के लोगों ने बताया कि एक बार फिर अल्बर्ट एक्का चौक पर कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा. दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. जो 16 व 17 अगस्त तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष टीम हिस्सा लेंगे.
विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. बुधवार को महेश्वरी भवन में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि इस महोत्सव में दही हांडी प्रतियोगिता होगी, जो पूर्वी भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता मानी जाती है. देशभक्ति गीतों की गुंज सुनाई देगी. भजन संध्या का आयोजन होगा.
16 अगस्त को झांकी व बाल गोपाल सजाओ प्रतियोगिता
महोत्सव का उद्घाटन 16 अगस्त को अपराह्न 4 बजे किया जाएगा. इस दिन श्रीकृष्ण के बाल रूप की झांकी निकाली जाएगी. बाल गोपाल सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसमें 10 वर्ष तक के बच्चे-बच्चियां भाग लेंगे.
17 अगस्त को दही हांडी प्रतियोगिता व भजन संध्या
17 अगस्त को संध्या 4 बजे से दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता शुरू होगी. इसके बाद भजन संध्या होगी. नृत्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में महिला और पुरुष गोविंदा टीमें भाग लेंगी.
विजेताओ के बीच बांटे जायेंगे पुरस्कार
दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विजेताओं के बीच प्रथम व द्वितीय पुरस्कार शील्ड प्रदान की जाएगी.
रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से शुरू, 16 अगस्त तक जमा करना अनिवार्य
गोविंदा टीमों के लिए रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त तक चलेगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म मेन रोड स्थित फिरायलाल में केडिया साइकिल के राजेन्द्र केडिया तथा अपर चुटिया होटल शगुनम इन के सतीश सिन्हा (मो. 9431101328) से प्राप्त किए जा सकते हैं.
कृष्णमय होगी रांची, होगा भव्य सजावट
आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी पताकाओं व फूलों से सजाया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय भजन गायकों की प्रस्तुति होगी. बाल कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति होगी. श्रीकृष्ण के कई बाल रूपों की झांकियों का दर्शन भक्त कर सकेंगे.
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में समिति के संरक्षक अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा, संयोजक कुणाल आजमानी, महासचिव रविन्द्र मोदी, रमेश कुमार, प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, किशन साबू, नरेंद्र लखोटिया, शिव शंकर साबू समेत अन्य शामिल थे.
Leave a Comment