Search

श्री राम लला पूजा समिति जिला स्कूल में बनाएगी दुर्गा पूजा पंडाल

भुज के स्वामीनारायण मंदिर का प्रारूप बनाया जाएगा

Ranchi : धुर्वा मैदान में जमीन नहीं मिलने की वजह से जिला प्रशासन ने श्री राम लला पूजा समिति को पूजा पंडाल बनाने के लिए जिला स्कूल मैदान में  जगह उपलब्ध करा दिया है. शुक्रवार को समिति के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया. गुजरात स्थित भुज के स्वामीनारायण मंदिर का प्रारूप बनाया जाएगा.

 

पंडाल का निर्माण कोलकाता के 100 कारीगरों के द्वारा किया जाएगा. मंदिर के प्रारूप के स्तम्भ, शिखर एवं अन्य डिजाइनों का कार्य भी किए जायेगें. संगमरमर की तरह सफेद यह पंडाल भुज के स्वामीनारायण मंदिर जैसा दिखेगा.

 

प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने बताया कि समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी व महासचिव कुणाल अजमानी ने बताया कि रामलाल पूजा समिति का यह पंडाल अद्भुत अलौकिक व सुंदरता के साथ पूरा होगा. भक्तों की सुविधा के लिए सभी ख्याल रखा जाएगा. भक्तों के लिए पंडाल समय पर खोल दिए जायेंगे. मां का दरबार भी भव्य बनाया जाएगा.

 

अभूतपूर्व लाइटिंग से पंडाल को सजाया जाएगा. इसके लिए विभिन्न राज्यों से लाइटें मंगाई जा रही है. मां की मूर्ति विशाल, अद्भुत, अलौकिक होगी. यह पूजा पंडाल पूरे झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा पंडाल होगा और श्रद्धालू भक्तों के लिए एक आकर्षण का केंद्र भी रहेगा. 

 

मौके पर अध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत, प्रकाश धेलिया , विकाश सिंह,डॉ दिलीप सोनी, शम्भू प्रसाद, निर्मल जालान , दीपक चौधरी, बादल सिंह,कमलेश शर्मा, महेश सोनी, भाविन राठौर, दिलीप जायसवाल, प्रेमचंद श्रीवास्तव,अनिल चौधरी,शुभम शर्मा,स्पर्श चौधरी, अभिषेक चौधरी, कृष्णा अग्रवाल, रंजन मिश्रा समेत अन्य शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp