Search

झरिया में भव्य कलशयात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ शुरू

Dhanbad : झरिया में नव दिवसीय राम महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. सुदामडीह स्थित सूर्य धाम मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा चासनाला–सुदामडीह स्थित दामोदर नदी तट पहुंची. शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों महिलाएं व बालिकाएं कलश में जल भरकर सिर पर रखकर वापस मंदिर के लिए प्रस्थान कीं.


वापसी में कलश शोभायात्रा सुदामडीह रिवर साइड से होते हुए झरिया–सिंदरी मुख्य मार्ग, चासनाला साउथ कॉलोनी का भ्रमण कर सूर्य धाम मंदिर पहुंची. पूरे मार्ग में श्रीराम के जयकारों से वातावरण गूंजित रहा. इस अवसर पर अयोध्या से पधारे यज्ञाचार्य पंडित रणजीत शास्त्री व उनके सहयोगी पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दामोदर नदी से जल भरनी का विधिवत संपन्न कराया.


वहीं, दूसरी ओर अजमेरा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर से तीन दिवसीय श्री श्री हनुमंत वैदिक महायज्ञ को लेकर भी भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ अजमेरा से सुदामडीह रिवर साइड होते हुए सूर्य धाम स्थित दामोदर नदी तट पहुंची. यहां मोहनबाजार शिव मंदिर के पुजारी संजय पांडे उर्फ वंतुल पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरनी कार्यक्रम संपन्न कराया.


मंदिर समिति के सदस्य रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि संकट मोचन हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय महायज्ञ में शुक्रवार की शाम शिव भक्त मंडली की ओर से सुंदरकांड पाठ किया गया. 17 जनवरी को हवन व प्रातः पंचकुंड महायज्ञ, संध्या दीप, प्रवचन व भजन प्रस्तुत किया जाएगा. 18 जनवरी को प्रातः पंचकुंड महायज्ञ एवं पूर्णाहुति के बाद शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा.19 जनवरी को श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp