Search

श्री गणेश पूजन व कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

Ranchi : बड़ा तालाब स्थित अग्रसेन भवन सभागार में शनिवार को श्रीमद्भागवत कथा का प्रथम दिवस श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश पूजन, श्रीमद्भागवत पूजन और मंगल कलश शोभायात्रा के साथ की गई.

 

Uploaded Image

 

मुख्य यजमान लता देवी केडिया, ओम प्रकाश केडिया, निरंजन, अजय तथा संजय केडिया अपने परिवार सहित मंच पर उपस्थित रहे. उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कथा वाचक श्रीकांत जी शर्मा का चंदन और पुष्पमालाओं से स्वागत किया.

 

रामगढ़ से पधारे कमल एवं सुरेश बगड़िया ने गुरु वंदना के मधुर भजनों के साथ कथा का आरंभ किया. उन्होंने श्रीमद्भागवत के प्रथम श्लोक पर आध्यात्मिक प्रकाश डालते हुए श्रीकृष्ण को 'आनंद का सागर' बताया. गुरुजी ने प्रवचन के दौरान कहा कि जब जीव वेदांत, कर्मकांड और योगमार्ग की कठिनाइयों से थक जाता है, तब श्रीकृष्ण की कृपा से सहज भक्ति मार्ग प्रशस्त होता है.

 

 

श्रीराणी सती मंदिर से निकली कलश शोभायात्रा : रातू रोड स्थित श्रीराणी सती मंदिर से भव्य मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई. मुख्य यजमान केडिया परिवार ने श्रीमद्भागवत ग्रंथ को श्रद्धापूर्वक मस्तक पर धारण किया. शोभायात्रा में 50 से अधिक महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं. कथा वाचक श्रीकांत जी शर्मा रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते रहे. भजनों की मधुर धुनों से संपूर्ण वातावरण भक्तिरस में डूब गया.

 

शोभायात्रा में भक्तों की उमड़ी भीड़ : शोभायात्रा में ओम प्रकाश केडिया, निरंजन, अजय, संजय केडिया, राजेश गोयल, निर्मल बुधिया, मनोज अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत सहित सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए. स्त्री-पुरुषों ने रंग-बिरंगे ध्वज, पटाकाएं और भक्ति गीतों के साथ शोभायात्रा की भव्यता में चार चांद लगाए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp