Hazaribagh : मुद्रिका कुंज नूरा में रविवार को आयोजित श्रीमद् प्रज्ञापुराण कथा नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन हवन एवं कथा की गई. फिर प्रसाद काका वितरण किया गया. गायत्री परिवार से विश्व सुख, शांति एवं कल्याण के लिए किए जा रहे महायज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि नकुलदेव प्रसाद ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ कर्मकांड का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यज्ञ संसार का सर्वश्रेष्ठ कर्म है. भारतीय संस्कृति देव संस्कृति है. आज भौतिक साधनों की कमी नहीं है, इसके बावजूद हर आदमी हैरान एवं परेशान नजर आ रहा है. पीड़ा, पतन और पराभव की जिंदगी जी रहा है. इसका एक ही कारण है व्यक्ति धर्म के वास्तविक स्वरूप को भूल गया है. गिरते को उठाना और रोते को हंसाना ही मनुष्य का वास्तविक धर्म है. सभी जाति, धर्मों, एवं संप्रदाय के लिए नि:शुल्क संपन्न कराए जा रहे यज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस यज्ञ में लालती देवी, गिरिजा देवी, लाखरती देवी, दुर्गावती देवी, अर्चना विद्यार्थी, रीता सिंह, रीना देवी, मीना देवी, देवंती देवी, डॉ. ललिता राणा, मेनका कुमारी, रानी कुमारी, नैना कुमारी, आशा देवी, सुंदरी देवी, उर्मिला प्रसाद, आशा देवी, मीना देवी, सरिता वर्मा, मनोज कुमार, अमन कुमार, विजय प्रसाद, मनीष कुमार, राम प्रसाद, मनीष कुमार, डॉ प्रह्लाद सिंह, सनी कुमार, शिबू चौधरी, नूरा कोलघट्टी एवं शहर के सैकड़ों महिलाओं एवं गणमान्य लोग भाग ले रहे हैं. इसे भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-female-reproductive-organs-found-inside-boys-body-surgically-removed/">गोड्डा
: लड़के के शरीर में मिले महिला प्रजनन अंग, ऑपरेशन कर हटाया गया [wpse_comments_template]
श्रीमद् प्रज्ञापुराण कथा नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

Leave a Comment