Search

शुभमन गिल ने जीता जुलाई का 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' का खिताब

New Delhi : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को आईसीसी ने जुलाई महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर पुरस्कार के लिए चुना है. शुभमन गिल को इस पुरस्कार के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर से कड़ी टक्कर मिली. लेकिन, इंग्लैंड दौरे पर असाधारण बल्लेबाजी की वजह से गिल जुलाई के 'श्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर' का खिताब जीतने में सफल रहे.

 

गिल ने जुलाई महीने में तीन टेस्ट मैच खेले और 94.50 की औसत से 567 रन बनाए. इसमें एक दोहरा शतक और दो शतक शामिल हैं. बतौर कप्तान गिल के लिए इंग्लैंड सीरीज पहली थी. सीरीज में गिल ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज प्रभावित किया. कुल 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 4 शतक लगाते हुए उन्होंने 754 रन बनाए थे. उन्हें हैरी ब्रूक के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.

 

शुभमन गिल पूर्व में यह पुरस्कार तीन बार जीत चुके हैं. 2025 में फरवरी में भी वह आईसीसी के श्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर रहे थे. 2024 में जनवरी और सितंबर में भी उन्होंने यह खिताब जीता था.

 

पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद गिल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज कप्तान के रूप में मेरे लिए सीखने का एक अनुभव रहा और दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा. मुझे यकीन है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी लंबे समय तक इस सीरीज को याद रखेंगे.

 

मैं इस पुरस्कार के लिए मुझे चुनने के लिए जूरी का धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं आने वाले सीजन में भी शानदार फॉर्म जारी रखने और देश के लिए और भी सम्मान लाने के लिए उत्सुक हूं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp