Ranchi: तुपुदाना में मंगलवार की देर रात एसआई संध्या टोपनो की गौ तस्करों ने पिकअप वैन से कुचल कर हत्या कर दी थी. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं मीरा सिंह को नया तुपुदाना ओपी प्रभारी बनाया गया है. लाइन हाजिर हुए कन्हैया सिंह पर कई आरोप थे. पिकअप द्वारा कुचलने के मामले में भी उनके द्वारा लापरवाही बरती गई थी. वहीं अन्य कई मामलों में भी पाया गया कि उन्होंने ओपी प्रभारी रहते हुए गड़बड़ी की. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-jharkhand-ready-to-write-a-new-script-on-tourism-map-cm-will-launch-new-tourism-policy-on-23rd/">रांची
: पर्यटन मानचित्र पर नई इबारत लिखने को तैयार झारखंड, 23 को नयी पर्यटन नीति का शुभारंभ करेंगे सीएम [wpse_comments_template]
एसआई हत्याकांड : तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह हुए लाइन हाजिर, मीरा सिंह होंगी नई प्रभारी

Leave a Comment