Search

भाई-बहन लापता मामला: SSP पहुंचे बच्चे के घर, परिवार से मिले, जल्द बरामदगी का आश्वासन

Ranchi: धुर्वा इलाके से लापता हुए एक भाई और बहन की जल्द बरामदगी को लेकर रांची पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है. इस दौरान मंगलवार को एसएसपी राकेश रंजन खुद लापता बच्चों के मुहल्ले में पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनसे बच्चों के लापता होने से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीण एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी थे. 

 

इसके अलावा एसएसपी ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की ताकि कोई सुराग मिल सके. वहीं दूसरी तरफ शालीमार बाजार के पास बच्चे के बरामदगी को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों और परिजनों को संबोधित करते हुए एसएसपी राकेश रंजन ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया और जल्द बरामदगी का पूर्ण भरोसा दिलाया. 

 

एसएसपी ने जानकारी दी कि दोनों बच्चों की तलाश के लिए पुलिस की कई विशेष टीमें गठित की गई हैं और उन्हें इस काम में लगाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस की टीमें केवल रांची में ही नहीं, बल्कि कई संभावित शहरों में भी भेजी गई हैं, जहां बच्चों के होने की आशंका हो सकती है. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है और लगातार छापेमारी की जा रही है.

 

एसएसपी के इस ठोस आश्वासन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की जानकारी के बाद  प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपना विरोध समाप्त कर दिया और पुलिस पर भरोसा जताते हुए अपने-अपने घर लौट गए. पुलिस प्रशासन का कहना है कि वे लगातार परिजनों के संपर्क में हैं और बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp