Ranchi: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है. स्टेट बार काउंसिल के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 12 मार्च को स्टेट बार काउंसिल की नई कमेटी के लिए राज्यभर के वकील मतदान करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के मुताबिक, इस बार चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी और इसके लिए सभी जिलों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रत्याशी अपना नामांकन 10 और 11 फरवरी को करेंगे. इस बार स्टेट बार काउंसिल के 23 सदस्यों के लिए राज्यभर के लगभग 18 हजार से ज्यादा वकील मतदान करेंगे.
7 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगी और अन्य पदों पर पुरुष वकील अपनी दावेदारी पेश करेंगे. चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद अब चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार रेस हो गए हैं. फिलहाल राजेंद्र कृष्ण स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment