Lagatar desk : बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में माता-पिता बन गए हैं. कियारा ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसकी खबर सामने आते ही फैंस और इंडस्ट्री से बधाइयों का तांता लग गया है. इस खास मौके पर दोनों ने न सिर्फ अपनी खुशी मीडिया के साथ साझा की, बल्कि पैपराजी से एक खास अपील भी की है.
मिठाइयों के साथ दिया खास संदेश
सिद्धार्थ और कियारा ने बच्ची के जन्म की खुशी में पैपराजी को मिठाइयां बांटीं. मिठाई के डिब्बों पर एक प्यारा संदेश भी लिखा गया था - कृपया फोटो न खींचें, केवल आशीर्वाद दें.इसके ज़रिए कपल ने साफ किया कि इस निजी खुशी के मौके पर प्राइवेसी उनके लिए बहुत अहम है. इस संदेश का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मिल रही है सराहना
इस वीडियो के सामने आते ही नेटिज़न्स ने भी इस संवेदनशील अपील की तारीफ की है. एक यूज़र ने लिखा, बहुत ही प्यारा और सम्मानजनक अनुरोध है.दूसरे ने कहा, उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाना चाहिए. अन्य यूज़र्स ने भी इस जोड़े को शुभकामनाएं दी हैं और बच्ची के लिए प्यार और आशीर्वाद भेजे हैं.
दो साल बाद बना खुशहाल परिवार
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने साल 2023 में राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज़ में शादी की थी. इनकी लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर हुई थी. अब शादी के दो साल बाद दोनों पैरेंट्स बनकर अपने नए जीवन अध्याय की शुरुआत कर चुके हैं. फैंस कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं.