Search

हॉस्पिटल में एडमिट हुए विजय देवरकोंडा,  सामने आई ये वजह

Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की तबीयत को लेकर एक खबर सामने आई है. अपनी मेगा बजट फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर चर्चा में रहने वाले विजय इन दिनों डेंगू बुखार से पीड़ित हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

 

 

तेज बुखार और कमजोरी की शिकायत


जानकारी के अनुसार, विजय को बीते कुछ दिनों से तेज बुखार और कमजोरी की शिकायत थी. जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिछले कुछ दिनों से विजय देवरकोंडा किंगडम के प्रमोशनल इवेंट्स में नजर नहीं आ रहे थे, जिससे फैंस के बीच उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठने लगे थे. अब उनके बीमार होने की खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया है.


डॉक्टरों की निगरानी में जारी है इलाज


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय डेंगू से जूझ रहे हैं और उन्हें 20 जुलाई तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है, बशर्ते तबीयत में लगातार सुधार होता रहे. हालांकि, अब तक विजय देवरकोंडा या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह किस अस्पताल में भर्ती हैं.


क्या 'किंगडम' के प्रमोशन पर पड़ेगा असर


करीब 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘किंगडम’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. विजय देवरकोंडा की तबीयत को देखते हुए यह स्पष्ट नहीं है कि वह फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं. फिल्म के निर्माता और निर्देशक फिलहाल स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp