Search

शादी के दो साल बाद पेरेंट्स बने सिद्धार्थ-कियारा, घर आई नन्ही परी

Lagatar Desk :  बॉलीवुड का सबसे चहेता कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर किलकारी गूंजी है. कियारा आडवाणी ने एक प्यारी-सी बेटी का जन्म दिया है. यह खुशखबरी सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है. बॉलीवुड सेलेब्स भी नए मम्मी-पापा को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा कि सिड-कियारा की जोड़ी अब पूरी हो गई, तो कोई कह रहा है कि नन्ही परी के आने से घर में आई खुशियों की बहार.  

 

फरवरी में कियारा ने प्रेग्नेंसी का किया था ऐलान

बता दें कि कियारा आडवाणी ने फरवरी 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. कपल ने अपने इंस्टा पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें दोनों बेबी शूज पकड़े हुए थे. इस फोटो के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा था कि हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा जल्द आने वाला है. अब सावन के पावन महीने में उनके घर लक्ष्मी के रूप में बेटी ने जन्म लिया है. 

 

शेरशाह से शुरू हुई प्यार की कहानी, अब बनी एक प्यारी फैमिली

साल 2021 की सुपरहिट फिल्म शेरशाह से सिद्धार्थ और कियारा की प्यार की कहानी शुरू हुई थी. कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने 2023 में शादी की और अब शादी के दो साल बाद 2025 में दोनों माता-पिता बन गये हैं. हालांकि कपल ने अभी ने ऑफिशियली पेरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट नहीं है. लेकिन फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं कि कब कपल अपनी नन्हीं बेटी की पहली झलक फैंस के साथ शेयर करेंगे.  

 

कियारा जल्द फिल्म वॉर 2 में आएंगी नजर

मां बनने की खुशी के बीच कियारा आडवाणी अपने करियर को भी बैलेंस कर रही हैं. वो जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ में नजर आएंगी. हालांकि, प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने ‘डॉन 3’ से किनारा कर लिया था, जिसमें अब कृति सेनन को कास्ट किया गया है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp