Ranchi: वैसे तो महंगाई का असर हर सेक्टर में पड़ा है. लेकिन इसका सीधा असर हेयरकट पर भी पड़ा है. राजधानी के आम सैलूनों में भी बाल कटवाने के चार्ज में वृद्धि हो गई है. अब 100 रुपए देने पर ही साधारण हेयरकट के लिए कैंची और ट्रिमर चलेगा. कुछ सैलूनों में हेयर कट के एवज में 80 से 90 रुपए ही लिए जा रहे हैं.
हेयरकट और सेविंग दोनों के लिए 130 से 150 रुपए चार्ज लिए जा रहे हैं. हेयरकट, सेविंग और बाल में कलर के लिए 450 से 500 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं. स्टाइलिश हेयरकट के लिए अधिक चार्ज लिया जा रहा है. इसके पीछे की वजह सैलून का किराया में वृद्धि, जटिल तकनीक और स्टाइलिस्ट कट के कारण लागत में वृद्धि होना बताया जा रहा है.
सैलून के किराए का असर
सैलून के किराए जैसी व्यावसायिक लागत भी हेयरकट के चार्ज में जुड़ रही हैं. सैलून के मालिकों को अपने कर्मचारियों को वेतन देना होता है, बिजली और पानी के बिल का भुगतान करना होता है और अन्य व्यावसायिक खर्चों को पूरा करना होता है.
जटिल कट और शैलियों की कीमत
जटिल कट और शैलियों को प्रशिक्षित करने और निष्पादित करने के लिए विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है, जिससे लागत बढ़ जाती है. जटिल कट और शैलियों के लिए अधिक समय और विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है, जिसके लिए स्टाइलिस्ट को अधिक भुगतान किया जाता है.
नार्वे में सबसे अधिक हेयरकट का है चार्ज
विश्व में यूरोपियन देश नार्वे में सबसे अधिक हेयर कर्ट का चार्ज है. इस देश में हेयर कट के लिए 64.50 डॉलर यानि 5,730 चुकाना होता है. जबकि भारत में औसतन हेयर कट का चार्ज 5.29 डॉलर यानि 450 रुपए होता है. वहीं पाकिस्तान में औसतन हेयर कट के लिए 395 रुपए चार्ज देना पड़ता है.
किस देश में हेयरकट का कितना है औसतन चार्ज
• भारत- 5.29 डॉलर- लगभग 450 रुपए
• पाकिस्तान 4.44 डॉलर- लगभग 395 रुपए
• अर्जेंटीना में 3.15 डॉलर- लगभग 280 रुपए
• नाइजीरिया 1.83 डॉलर- लगभग 162 रुपए
• जांबिया में 1.65 डॉलर – लगभग 146 रुपए
• अमेरिका- 44 डॉलर- लगभग 3916 रुपए
• स्विटजरलैंड- 42.96 डॉलर- लगभग 3823 रुपए
• फ्रांस 37.05 डॉलर- लगभग 3297 रुपए
• साउथ कोरिया 36.94 डॉलर- लगभग 3287 रुपए
• इंग्लैंड 35.74 डॉलर- लगभग 3180 रुपए
• जर्मनी 35.39 डॉलर- लगभग 3149 रुपए
• ऑस्ट्रिया 35.06 डॉलर- लगभग 3115 रुपए
• फिनलैंड 31.03 डॉलर – लगभग 2761 रुपए
• कनाडा 24.28 डॉलर- लगभग 2160 रुपए
• इटली 23.21 डॉलर- लगभग 2065 रुपए
• सऊदी अरब 20.34 डॉलर- लगभग 1810 रुपए
• रूस 16.66 डॉलर-लगभग 1482 रुपए
• यूक्रेन 11.10 डॉलर- लगभग 987 रुपए
• कोलंबिया 10.65 डॉलर- लगभग 947 रुपए
• मेक्सिको 9.66 डॉलर- लगभग 860 रुपए
• वियतनाम 8.98 डॉलर- लगभग 800 रुपए
• ब्राजील 8.67 डॉलर- लगभग 771 रुपए
• अल्जीरिया 5.96 डॉलर- लगभग 530 रुपए
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment