LagatarDesk : द टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल मैन ऑन टीवी 2020 की पूरी लिस्ट आ गयी है. छोटे पर्दे पर पॉपुलेरिटी, ऑनलाइन वोट और इंटरनल ज्यूरी के आधार पर इस लिस्ट में कई टीवी एक्टर ने अपनी जगह बनायी है. हिंदी टेलीविजन के कई हैंडसम टीवी स्टार्स इस लिस्ट में शामिल हैं. इस बार लिस्ट में टॉप पर Sidharth Shukla हैं. पिछली साल भी उन्हें मोस्ट डिजायरेबल मैन ऑन टीवी का खिताब मिला था. बता दें कि Sidharth Shukla ने काफी लोगों के दिलों पर राज किया है. सिद्धार्थ शुक्ला को मोस्ट डिजायरेबल मैन ऑन टीवी उनकी लुक, स्टाइल और एक्टिंग के कारण मिला है. Sidharth के फैंस फॉलोइंग की लिस्ट काफी लंबी चौड़ी है. Shukla बिग बॉस 13 के विनर भी रह चुके हैं.
टॉप 10 पर ये टीवी एक्टर हैं काबिज
वहीं इस लिस्ट में Parth Samthaan दूसरे स्थान पर, Aly Goni तीसरे, Shaheer Sheikh चौथे और Mohsin Khan पांचवे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में Shivin Narang छठे, Sharad Malhotra सातवे, Asim Riaz आठवे, Dheeraj Dhoopar नौवे और Nishant Malkhani दसवें स्थान पर काबिज हैं. इस लिस्ट में Sidharth के अलावा 4 बिग बॉस के कंटेस्टेंट और हैं.
Sidharth ने ब्रोकन वट ब्यूटीफुल बेव सीरीज में किया है लीड रोल
बिग बॉस जीतने के बाद Sidharth कई गानों में नजर आ चुके हैं. हाल ही में एक्टर को एकता कपूर की बेवसीरीज ब्रोकन वट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन में देखा गया है. Sidharth इस शो में लीड रोल करते दिखायी दिये हैं. Sidharth की एक्टिंग की काफी तारीफे हुई है. फैंस ने उन्हें काफी पंसद भी किया है. य़ही कारण है कि इस सीरीज को एक हफ्ते के अंदर ही 9.3 की IMDB रेटिंग मिल गयी है.
Sidharth ने कामयाबी का श्रेय अपने फैंस को दिया
जब Sidharth से पूछा गया कि क्या उनको इसकी उम्मीद थी. इस पर एक्टर ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थीं. मैं खुश हूं कि मैं फैंस को खुश कर पा रहा हूं. यह फैंस का प्यार ही है जो हमें पुरस्कार देता है. आपकी ऐसी कौन सी विशेषताएं है, जिन्होंने लोगों खासकर महिलाओं को प्रभावित किया हो. क्या राज है? इसपर Sidharth कहते है कि मुझे उनसे यह पूछना है कि वे मेरे बारे में क्या पसंद करते हैं.
इसे भी पढ़े : सुब्रमण्यम स्वामी फिर चीन पर बोले, LAC पर केवल भारत पीछे हटा, चीन तो आगे ही बढ़ा है, निशाने पर मोदी सरकार
[wpse_comments_template]