Search

सिद्धू ने इमरान को बड़ा भाई कहा, तो भड़की भाजपा, कहा, जिसका डर था वही हुआ, राहुल को घेरा

NewDelhi : कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को बड़ा भाई कहा जाना  भाजपा को रास नहीं आया. भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सिद्धू का बयान करोड़ों भारतीयों के लिए चिंता का विषय है. पात्रा ने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान जायें और पाकिस्तान की तारीफ ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता है. पात्रा ने कहा कि यह कांग्रेस की सोची समझी साजिश है.    उन्होंने कहा कि जिसका डर था, वही हुआ, पात्रा ने कहा कि सिद्धू ने यह बयान राहुल गांधी के इशारे पर दिया है. इसे भी पढ़ें : वार्षिक">https://lagatar.in/annual-cleanliness-survey-indore-won-the-cleanest-city-award-for-the-5th-time-varanasi-topped-in-the-category-of-ganga-city/">वार्षिक

स्वच्छता सर्वेक्षण : इंदौर ने 5वीं बार जीता सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड, वाराणसी गंगा शहर की श्रेणी में अव्वल

इमरान खान मेरा बड़ा भाई है, उसने मुझे बहुत प्यार दिया है

बता दें कि करतारपुर में शनिवार को दर्शन के लिए पहुंचे सिद्धू का यहां पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत किया. उन पर फूल बरसाये गये और माला पहनाई गयी. करतारपुर के सीईओ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए कहा, `इमरान खान की ओर से आपका स्वागत करता हूं.  इस पर सिद्धू ने कहा, इमरान खान मेरा बड़ा भाई है.  उसने मुझे बहुत प्यार दिया है. पात्रा ने कहा कि सिद्धू इमरान और पाकिस्तान के हक में बयान देते हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान से रिश्ता बड़े भाई तक ले आये है.  संबित पात्रा ने कहा कि पहले सलमान खुर्शीद और मणिशंकर भी अपने बयान में हिंदुत्व को गाली दे चुके हैं. कहा कि सिद्धू का बयान एक्सिडेंटल नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सोची समझी साजिश है.  भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि क्या प्रियंका गांधी भी इमरान को अपना बड़ा भाई मानती हैं. उन्होंने कहा कि शाह महमूद कुरैशी का बयान राहुल गांधी की सोच है. इसे भी पढ़ें : कृषि">https://lagatar.in/subramanian-swamy-said-on-withdrawing-agriculture-law-china-has-occupied-our-land-will-modi-accept-it-and-get-rid-of-every-inch/">कृषि

कानून वापस लेने पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, चीन ने कब्जाई है हमारी जमीन, क्या मोदी यह कबूलेंगे और हर इंच छुड़ाएंगे!

सीमावर्ती राज्यों के नेताओं में परिपक्वता होनी चाहिए

संबित पात्रा ने कहा कि पंजाब एक संवेदनशील राज्य है, सीमावर्ती राज्य है. घुसपैठ की कोशिश जम्मू-कश्मीर और पंजाब जैसे राज्यों में जारी रहती है. पाकिस्तान हमेशा उपद्रव की कोशिश में लगा रहता है.  कहा कि सीमावर्ती राज्य के नेताओं को परिपक्व होना चाहिए.  उनमें राष्ट्रप्रेम होना चाहिए.  उनमें एक समझ होनी चाहिए कि हिंदुस्तान को लेकर क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना है.

सिद्धू के पुराने बयानों का किया जिक्र

संबित पात्रा ने सिद्धू के पुराने बयान जीवे जीवे पाकिस्तान... और मेरा याद दिलदार का भी जिक्र किया.  पात्रा ने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान जाकर आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से गले मिले थे.  कहा कि जिस बाजवा और पाकिस्तान ने भारत की पीठ में छुरा घोंपा सिद्धू उससे गले मिलते हैं.  उन्होंने कहा कि आज फिर सिद्धू ने पाकिस्तान के पीएम को बड़ा भाई बताया. इसे भी पढ़ें :  प्रियंका">https://lagatar.in/priyanka-gandhi-wrote-a-letter-to-pm-modi-said-if-you-are-sensitive-towards-farmers-then-sack-ajay-mishra-from-the-cabinet/">प्रियंका

गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा, किसानों के प्रति संवेदनशील हैं, तो अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp