Search

सिद्धू-कान्हू युवा खेल क्लब योजना: 4356 में 2017 आवेदन अधूरे

Ranchi : झारखंड सरकार की सिद्धू-कान्हू युवा खेल क्लब योजना गांवों और पंचायतों में खेल को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण कोशिश है. इस योजना का उद्देश्य है कि गांव के युवाओं को खेल से जोड़ा जाए और उन्हें नशा व अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखा जाए. सरकार क्लबों को खेल सामग्री खरीदने और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आर्थिक मदद भी देती है.

 

राज्यभर में इस योजना को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब तक 4,356 आवेदन आए हैं, जिनमें से 1,966 क्लबों को मंजूरी मिल चुकी है. यानी लगभग 45% क्लब बनकर तैयार हो चुके हैं.

 

बड़ी चुनौती लंबित आवेदनों की है

2,017 आवेदन आवेदकों की तरफ से अधूरे हैं, यानी दस्तावेज या जानकारी पूरी नहीं की गई है.

अधिकारियों के पास भी कई आवेदन रुके हैं—अधिकारी-1 पर 59, अधिकारी-2 पर 50 और अधिकारी-3 पर 234 आवेदन लंबित हैं.

विभागीय स्तर पर सिर्फ 30 आवेदन बाकी हैं.


जिलों की बात करें

गुमला में सबसे ज्यादा 297 क्लबों को मंजूरी मिली है.

इसके बाद चतरा (240) और रांची (218) का नंबर आता है.

पूर्वी सिंहभूम में 154 क्लब स्वीकृत हुए हैं, लेकिन यहां 395 आवेदन आवेदक की तरफ से अधूरे हैं—यानी सबसे ज्यादा.

पाकुड़ जिले में अधिकारी स्तर पर 139 आवेदन लंबित हैं, जो अन्य जिलों से ज्यादा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp