Search

धनबादः बरमसिया में चोरों ने  दो बंद घरों को बनाया निशाना, 15 लाख की चोरी

Dhanbad : धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया शिवपुरी नगर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाकर करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. दोनों घरों के सदस्य सगाई समारोह में शामिल होने जमशेदपुर गए हुए थे. पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी एक कोरियर बॉय से मिली. कोरियर बॉय सामान देने के लिए रविवार को पहुंचा, तो घर का ताला टूटा देखकर उसने गृहस्वामी को फोन पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित परिवार घर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद सोमवार की सुबह धनसार थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई.


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. एक परिवार को पीड़ित रवि राज और नीमा श्रीवास्तव ने बताया कि पूरा परिवार सगाई के सिलसिले में जमशेदपुर गया था. इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में रखी आलमारी और पलंग खोलकर सोना-चांदी के आभूषण और करीब 1 लाख रुपये नकद ले भागे. दूसरे घर से भी 8 से 10 लाख रुपये के आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ किया है. पीड़ितों ने बताया कि मुख्य सड़क पर लगे CCTV कैमरे में चार नकाबपोश दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में वे गली से निकलते समय घर का बैग ले जाते स्पष्ट दिख रहे हैं. पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार ने पुलिस की रात्रि गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि पेट्रोलिंग सही तरीके से होती तो चोरी की इतनी बड़ी वारदात नहीं होती.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp