Ranchi : रांची जिला पुलिस बल में पदस्थापित 12 पुलिस सब इंस्पेक्टर (दरोगा) को अनिवार्य प्रोन्नति प्रशिक्षण के लिए झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग भेजा गया है. रांची के एसएसपी ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.
जारी आदेश के मुताबिक, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आईजी ट्रेनिंग रांची द्वारा जारी आदेश को लेकर हो रहा है. सब-इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति से पहले आठ सप्ताह का प्रोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाना अनिवार्य है.
रांची जिला बल के जिन 12 पुलिस पदाधिकारियों को इस प्रोन्नति प्रशिक्षण के लिए भेजा गया किया गया है, उसमें गोविंद कुमार, कुमारी विशाखा, राजेंद्र महतो, नीतीश कुमार, दीपक सिन्हा, विवेक कुमार, कुमार गौरव, रितेश महतो, विवेक कुमार दुबे, पल्लव प्रतीक, रंजीत कुमार और सतीश कुमार शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment