Ranchi : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोन कराटे चैंपियनशिप के दौरान सिकोकई ईस्ट इंडिया कमिटी का गठन किया गया. इस नई कमिटी में झारखंड के रेंशी सुनील किस्पोट्टा को संयुक्त सचिव बनाया गया है.
कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष और सिकोकई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के भारत प्रमुख हांशी भरत शर्मा ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कराटे दुनिया भर में खेला जाने वाला लोकप्रिय खेल है. ईस्ट इंडिया के कराटे खिलाड़ियों के विकास और बेहतर प्रशिक्षण के लिए यह कमिटी बनाई गई है, जिससे खिलाड़ियों को अच्छे अवसर और सुविधाएं मिलेंगी.
संयुक्त सचिव बनाए जाने पर सुनील किस्पोट्टा ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी से झारखंड ही नहीं ,बल्कि पूरे ईस्ट इंडिया के खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा. खिलाड़ी आपस में मिलकर बेहतर तरीके से प्रशिक्षण कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 20 और 21 दिसंबर को सिकोकई ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन पटना में होगा, जिसमें खिलाड़ी भाग लेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment